नौकरी दे दो नहीं तो जान से मार देंगे,पांच पर मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O सदर कोतवाली क्षेत्र के लोडी टोल प्लाजा के समीप की घटना

O कलिंगा gm के ड्राइवर के तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

O रंगदारी 10 लाख महीने दो नहीं तो कंपनी नहीं चलने दूंगा दी धमकी

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोड़ी टोल प्लाजा के समीप बुधवार सुबह बाद स्कॉर्पियो कर द्वारा शक्ति नगर कलिंगा कंपनी के giyem के वाहन को चेक कर 5 ,6 दबंगों ने 10 लोगों को नौकरी दो वहीं 10 लाख महीने दो नहीं तो कंपनी नहीं चलने दूंगा ना ही और तुमको जान से मार देंगे दी धमकी जिस पर भयभीत कलिंगा कर्मचारी पुलिस अधीक्षक को मामले से कराया अवगत पुलिस ने एसओजी टीम और थाना टीम के माध्यम से संबंधितों को कराया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार बुधवार शक्ति नगर एनसीएल NCL कोल परियोजना में कार्य कर रही कलिंगा कंपनी के एचआर व चालक द्वारा रावटसगंज जिला मुख्यालय पर किसी अधिकारी से मुलाकात के लिए अथवा कार्य हेतु आए थे उनका रैंकिंग कर उनके वा का पीछा कर 5,6 की संख्या में स्कॉर्पियो से उनका पीछा करते हुए टोल प्लाजा के समीप उनको घेराबंदी अज्ञात बदमाशों द्वारा कर लिया गया जिस पर उनको धमकी दी गई की 10 लोगों को अपने कंपनी में नौकरी दे दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे जिस पर भयभीत होकर कलिंगा कर्मचारी पुलिस अधीक्षक को मामले में अवगत कराया पुलिस टीम द्वारा संबंधित पांच लोगों को गिरफ्तार कर कलिंगा ड्राइवर अजय कुमार रजक के एप्लीकेशन पर तीन नाम दर्ज दो अज्ञात पर मामला पंजीकृत किया गया। उधर मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने पुलिस को बोल दिया गया है।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?