लक्ष्य बनाकर चलिए सफलता अवश्य मिलेगी – निधि केसरवानी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

कम्प्यूटर सेंटर,सिलाई तथा ब्यूटिशन प्रशिक्षण केन्द्र का डायरेक्टर ने किया उद्घाटन

150 किशोरियां लेंगी विभिन्न प्रशिक्षण

बभनी (सोनभद्र) । अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की डायरेक्टर आईएएस निधि केसरवानी ने किया । इस प्रशिक्षण में 150 किशोरियां प्रतिभाग करेंगी।
मंगलवार को सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम कारीडांड चपकी में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र तथा ब्यूटिशन प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की डायरेक्टर आईएएस निधि केसरवानी ने किया। कम्प्यूटर प्रशिक्षण में 60 तथा सिलाई प्रशिक्षण में 60 और ब्यूटिशन में 30 किशोरियां रहेंगी। आईएएस निधि केसरवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना लक्ष्य लेकर चलना चाहिए अगर आप लक्ष्य लेकर चलेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।कहा कि स्वावलंबी बनों महिला को पूरे परिवार की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि आश्रम और संस्थाओं के सहयोग से ही मैं आगे भी बढ़ी और इस मुकाम तक पहुंची।

क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि कंप्यूटर, सिलाई तथा ब्यूटिशन का प्रशिक्षण पूरे वर्ष चलेगा। प्रशिक्षण का एक सत्र तीन महीने का रहेगा।इस प्रकार से पूरे वर्ष भर में चार बैच चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में गुण सिखने के आत्मनिर्भर हो सकती हैं। इससे गांव का पैसा गांव में ही रहेगा तथा रोजगार भी मिलेगा।इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष जेसी बिमल,हरिशजी, सुरेश शर्मा, रामप्रकाश पांडेय, मिथिलेश मिश्रा, सीताराम,शिवप्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?