



रिपोर्टिंग डेस्क, बीजापुर
बीजापुर (छत्तीसगढ़)। 9 फरवरी – छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सली मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए। दो अन्य जवान घायल हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।
बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार बरामद
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के पास स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र के घने जंगलों में हुई। डीआरजी और एसटीएफ की टीम जब सर्च ऑपरेशन से लौट रही थी, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके से AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303, BGL हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया।
आईजी ने की पुष्टि, सर्च ऑपरेशन जारी
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि बचकर भागे अन्य नक्सलियों को पकड़ सकें।
गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख, नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान जारी कर कहा, “सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 31 नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि, दो जवानों की शहादत बेहद दुखद है। घायल जवानों को बेहतरीन इलाज दिया जा रहा है।”
वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारा प्रदेश 2026 तक नक्सलवाद मुक्त होगा। सुरक्षाबल लगातार सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
मुठभेड़ के बाद इलाके में अलर्ट, पुलिस सतर्क
घटना के बाद बीजापुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में गश्त कर रहे हैं ताकि नक्सली दोबारा regroup न हो सकें।