विन्ध्याचल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल सीपी पाण्डेय ने टीम के साथ किया पैदल गस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर कराया गया सुरक्षा का एहसास

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका,महिला सुरक्षा के दृष्टिगत थाना विंध्याचल क्षेत्र में व समस्त प्रभारी निरीक्षक चन्द्र प्रकाश पाण्डेय धाम चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया।

पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत यातायात बाधित करने वाले अस्थाई ठेले/खोमचों, बाजारों/भीड़भाड़ वाले स्थानों व सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए कड़ी निर्देश दिए गए आमजन को आश्वस्त कराया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी विंध्याचल चंद्र प्रकाश पाण्डेय द्वारा लोगों से अपील की गई शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में आम जनमानस अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Comment