साजिश के तहत वीडियो बना कर किया गया वायरल,संगठन प्रशासन के साथ: कमल किशोर सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनू मिश्रा और सुशील सिंह को संगठन से किया गया निष्कासित

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पिछले कुछ दिनों से सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमल किशोर सिंह और खान अधिकारी के बीच हुई वार्ता का वीडियो और ऑडियो वायरल करने वाले के बीच हुई नोकझोक का मामला इतना तूल पकड़ा की दोनो पक्षो की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। आज कमल किशोर सिंह ने प्रेसवार्ता करके अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा और कहा कि संगठन में कुछ ऐसे भी लोग आ जाते हैं जिनका संगठन से कुछ लेना-देना नहीं होता वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आते हैं और स्वार्थ सिद्ध न होने पर वह संगठन विरोधी कार्य करते हैं। जिसे देखते हुए आज सोनू मिश्रा और सुशील सिंह को संगठन के सभी निष्काषित किया जाता है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन का गठन ही जनहित के लिए किया जाता है, स्वहित के लिए नही। हमारा भी संगठन इसी बुनियाद पर खड़ा किया गया था कि इससे समाज का भला होगा। हमारा इस संगठन से खनन व्यवस्थायों का लाभ उनसे जुड़े हुए मजदूरों का लाभ ट्रक चालकों का लाभ , ट्रक मालिकों का लाभ और समाज में हमारे व्यवसाय का उपयोग करने वाले लोगों का लाभ। 

विगत कुछ दिनों से जो ऑडियो का मामला तूल पकड़ा है उसके बारे में यही कहना है कि सरफराज अहमद नामक व्यक्ति को 10 माह पूर्व ही संगठन से अलग कर दिया गया था। वह संगठन विरोधी कार्यों में लिप्त थे, किसी भी बैठक में आने जाने पर उनको प्रतिबंधित कर दिया गया था। एक बैठक में वह मित्रता बस किसी के साथ चले आए, संगठन ने इसलिए उन्हें बैठक से बाहर नहीं किया कि कहीं ना कहीं वह पूर्व में अपने से जुड़े हुए थे लेकिन इसी बीच उन्होंने दगाबाजी का परिचय देते हुए चोरी से वीडियो बना लिया। 

आज सोशल मीडिया के दौर में सभी लोग यह भलीभांति जानते है कि बगैर किसी अनुमति के किसी बैठक की वीडियो बनाना, फोटो खींचना वह भी चोरी से आईटी एक्ट का घोर उल्लंघन माना जाता है और यह अपराध की श्रेणी में है। सरफराज ने इस तरह का कार्य करके एक तरफ से अपराधिकृत किया और सिर्फ संगठन को ही नहीं कानून को भी धोखा देने का कार्य किया है।

सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन द्वारा ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की बात हमेशा से किया गया लेकिन इसे लोगों ने गलत तरीके से दुष्प्रचारित किया। अंडरलोड वाहनों के चलने से जहां हमारी सड़क सुरक्षित रहेगी वही सरकार का खजाना बढ़ेगा। हमारे वाहन सुरक्षित रहेंगे और हमें अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

श्री सिंह ने कहा कि संगठन ने हमेशा स्वहित की बात को छोड़कर जनहित के मुद्दे पर ध्यान दिया। इस बात का ख्याल रखा गया की इससे अधिक से अधिक लोगों का लाभ हो सके लेकिन हर संगठन में कुछ ना कुछ गलत तत्व शामिल हो जाते हैं जिनकी मंशा होती है कि वह सिर्फ अपना लाभ सोचें समाज हित उनकी सोच से बाहर होता है। ऐसे में संगठन से दगाबाजी करने वाले दो लोगों सोनू मिश्रा और सुशील सिंह को संगठन से बाहर किया जा रहा है। 

इस मौके पर सुदीप शुक्ला, कमलेश यादव , ज्ञानचंद अग्रहरि, टोनी पाण्डेय, अमिश पाण्डेय, विनोद सिंह, रवि जायसवाल, सुनील व कल्लू व धीरज सहित एसोसिएशन के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?