नौगढ़ कोठीघाट में भगवान श्री गुह्य राज निषाद जी का जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़(चंदौली)कोठीघाट पर भगवान श्री गुह्य राज निषाद जी का जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, यह समारोह बुधवार को आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह, जिला पंचायत सदस्य आज़ाद अंसारी, प्रधान नीलम ओहरी,भगवान दास अग्रहरि और जिलाध्यक्ष युवामोर्चा निषाद पार्टी हँसलाल निषाद उपस्थित थे।

हँसलाल निषाद ने कहा निषाद और राम जी की मित्रता की बात कही, जो त्रेतायुग से लेकर कलयुग तक चली आ रही है। उन्होंने कहा कि जब रामचंद्र जी को 14 वर्षों के लिए बनवास पे भेजा गया था तब निषाद राज ने उनकी मदद की थी और रावणराज को खत्म करने में भी उनका साथ दिया था।

इस अवसर पर हँसलाल निषाद ने अपने समाज को राजनीति, सामाजिक और शिक्षा में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में आईटी सेल जिलाध्यक्ष बटेश्वर निषाद, जोखन अन्नू निषाद, शिव कमेटी अध्यक्ष संतोष, पूर्व बीडीसी और सुरक्षा व्यवस्था में एसआई अवधेश सिंह, मनीष साहनी और संदीप यादव मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामजनम जाबाज, अरविंद जाबाज, अखिलेश भारद्वाज, संजना चौधरी, जित्तू जितेन्द्र और विवेक जाबाज ने भाग लिया।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?