आतंकवादियों को कमरा दिलाने वाले जसपाल की जमानत खारिज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रितिक

पीलीभीत(उत्तर प्रदेश)। आतंकवादी एनकाउंटर से जुड़ी बड़ी खबर,

आतंकियों को होटल में कमरा दिलवाने वाले जसपाल उर्फ सन्नी की जमानत अर्जी हुई खारिज,

23 दिसंबर को पूरनपुर में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों की जसपाल ने की थी मदद,

आरोपी ने हरजी होटल में कमरा नंबर 105 में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर आतंकियों को दिलाया था कमरा,

18 दिसंबर को आतंकियों ने पँजाब के गुरदासपुर जिले में बख्शीवाल पुलिस चौकी पर फेंका था ग्रेनेड,

घटना के बाद पूरनपुर में आकर ली थी आतंकियों ने शरण,

स्थानीय मददगार की पड़ताल में पुलिस को मिले थे कई तथ्य,

आतंकियों के मददगार जसपाल उर्फ सन्नी को जांच के बाद पुलिस ने भेजा जेल,

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?