



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उप्र)। जनपद में संचालित जल जीवन मिशन “हर घर जल” योजना के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देश पर “हर घर जल घोषित/ प्रमाणित” गांव में “जल दीपोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर की अवधि में किया जाना था।
उक्त के क्रम में जनपद में कार्यरत आईएसए संस्था कंचन जनकल्याण समिति वाराणसी के द्वारा विकास खण्ड राबर्ट्सगंज ग्राम पंचायत वार के नवनिर्मित पानी टंकी परिसर में मुख्य अतिथि रोहित यादव अपर जिलाधिकारी,नमामि गंगे, विवेक कुमार (सहायक अभियंता,जल निगम), हिमांशु सिंह (डिस्ट्रिक्ट हेड, पीएमसी) अनुराग पाण्डेय (आईएसए कोआर्डिनेटर), ओम प्रकाश सिंह (प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यदायी संस्था), संबंधित ग्राम प्रधान, पानी समिति के सदस्य, जल जांच की महिलाएं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य “हर घर जल घोषित/प्रमाणित” गांवों से संबंधित पेयजल आपूर्ति प्रणालियों के पेयजल स्रोतों,पानी टंकी (OHT), पानी टंकी परिसर में स्थित परिसंपत्तियों की साफ-सफाई एवं रख-रखाव के दृष्टिगत जन जागरुकता तथा भागीदारी के कार्यक्रमों/गतिविधियों को संपादित करने के साथ-साथ दीप प्रज्वलन, रंगोली इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति प्रणालि परिसर में “जल दीपोत्सव” कार्यक्रम आयोजित किया जाना था।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों से योजना के तहत आपूर्ति पेयजल की गुणवत्ता आदि विषय पर जानकारी प्राप्त किया गया एवं पानी को पीने के अतिरिक्त अनावश्यक बर्बादी ना करने का सख्त हिदायत दिया गया।
उक्त समस्त कार्यक्रम संस्था कंचन जनकल्याण समिति के प्रशांत सिंह (जिला कोआर्डिनेटर) के मार्गदर्शन में संपादित किया गया।