



अमित मिश्रा
चोपन (सोनभद्र) – जुगैल थाना क्षेत्र के जलकढ़वा गांव में बुधवार को एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। मृतक किशोरी की पहचान गीतांजलि पुत्री छोटेलाल खरवार के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गीतांजलि का शव गांव से लगभग दो सौ मीटर दूर पलास के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची जुगैल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किशोरी ने आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है।