झारखण्ड सीमा पर तेजी से फलफूल रहा अवैध डीजल का कारोबार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

तस्करों का यूपी और झारखंड पुलिस में अच्छी है पैठ

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में डीजल का खेल खेलने वाले कारोबारियों ने एक फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इन दिनों जनपद की सीमा से लगे झारखंड सीमा पर डीजल के खेल में शामिल होकर लम्बी कमायी किया जा रहा है।

बताया जा रहा जा रहा है कि डीजल खेल में शामिल लोग ट्रक व टैंकर चालको को लालच देकर उनकी ट्रक की टँकी से डीजल निकाल कर झारखंड में बेचने का काम कर रहे हैं, यही कारण है कि डीजल का अवैध कारोबार काफी फलने-फूलने लगा है।दरअसल यह रोज नगद का धंधा है, इससे ट्रक व टैंकर चालकों को भी अच्छी-खासी रकम मिल जाती है।वही कम दाम पर डीजल खरीदकर तस्कर झारखंड में वहां के बाजार मूल्य से कम दामों पर नगद में बेच दे रहे हैं ,जिससे सीमा इस पार और उस पार नगद का यह धन्धा जोरो पर चल रहा है।

आपको बता दें कि जनपद की सीमा चार राज्यो बिहार-झारखंड, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से लगा हुआ है, वही प्रदेश में डीजल का मूल्य कम होने के कारण अवैध कारोबार करने वाले ट्रक-टैंकर चालको से डीजल निकाल कर झारखण्ड में कम दाम पर बेंच देते है,उनके इस कारोबार पर पुलिस किसी तरह का रोक नही लगा पा रही है।

वही नाम न छापने की शर्त पर एक ऑटो चालक ने बताया कि अवैध डीजल कारोबार को करने के लिए वह एक ऑटो रिक्शा  लिया है। उसने बताया कि अवैध डीजल का परिवहन ऑटो, पिकअप आदि में रखे ड्रम व जरकिन से बदल-बदल कर दिनदहाड़े सप्लाई कराया जाता रहा है। बहरहाल डीजल का खेल कोई नया नहीं है । लेकिन अब इसके तार पड़ोसी राज्य झारखंड से जुड़ गया है ।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।