अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ने वाले सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सोनभद्र नगर में 24 घण्टे अस्पताल संचालित कराने की मांग किया है।
अपनी जन समस्याओं को लेकर लड़ी लड़ाई को बताते हुए ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने कहा कि जनहित हेतु 16 जनवरी से 17 मार्च 2008 आमजन द्वारा भुखहड़ताल करायें जाने के विरोध में 15 मई 2008 प्राणघातक हमला करायें जाने के कारण मस्तिष्क रोगी होने के वावजूद भी 30 मार्च 2010 भुखहड़ताल किया 20 वर्षीय मान्यता प्राप्त पत्रकारिता का नवीनीकरण रोका गया। पत्नी द्वारा छपाई कार्य जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग ने रोक दिया। 2013 में तहसील परिसर में फोटो स्टेट हेतु भूमि आवंटित हुई पैसा जमा करने पर स्थगित हुआ जबकि अन्य लोगों को भूमि आवंटित हुई है।
2
016 में प्रधानमंत्री रोजगार योजना में पत्नी को ऋण स्वीकृत हुआ बैंक ऑफ बड़ौदा कमीशन न देने पर स्थगित किया तो पुनः भारतीय स्टेट बैंक में ऋण स्वीकृत हुआ कागजात एवं खाता खुलवाने के बाद कमीशन न देने पर स्थगित किया गया। जनहित हेतु भुख हड़ताल व धरना प्रदर्शन के विरोध में प्राणघातक हमला एवं असंवैधानिक कार्यवाही के बावजूद भी कभी रुका नहीं कभी झुका नही।
जनपद के किसी विभाग एवं संस्था की जांच कराई जाय तो सभी की कलई खुल जायेंगी दुध का दुध पानी का पानी होगा मेरे द्वारा लगायें गये आरोप अगरं गलत हो तो मुझे गिरफ्तार कराके दण्डित किया जाय अगर सही हो तो दोषियों को दण्डित किया जाय।
जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक , डाक्टर, व्यापारी , सामाजिक संगठनों , राजनैतिक दलो, धार्मिक संगठनों व आमजन को नमन करते हुए आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास के साथ सादर आग्रह कर रहा हूं कि जनहित समस्या समाधान कराने के साथ मेरे उपर किये जा रहे असंवैधानिक कार्यवाही की जांच कराने की मांग किया। इस आत्मग्लानि से कभी भी मस्तिष्क रोग बढ़ने के कारण प्राणान्तक हो सकता है। प्राण बचा रहा तो जनता जनार्दन के प्रबल समर्थन से 30 मार्च को एक दिवसीय भुख हड़ताल और 15 मई 2025 से अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल करुंगा समस्या समाधान होगा या होगा प्राणान्तक।
जनपद के सोनभद्र रेलवे से हावड़ा मुम्बई और सूरत के लिए ट्रेन संचालित किया जाय। जनपद के वन को सुरक्षित एवं प्रदुषण मुक्त कराने, शिक्षा एवं चिकित्सा के गिरते स्तर को सुधारने और सोनभद्र नगर की नजूल भूमि फ्री होल्ड कराने की मांग पूरी किया जाय। इसके साथ ही जनपद में स्थापित कल-कारखानों में युवाओं को नौकरी दिया जाय। सदर तहसील में जेपी एसोसिएट्स द्वारा 52 बीघा कब्जा भूमि गरीबों में आवंटित किया जाय।