दिव्यांगजन सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन, सैकड़ों ने कराया पंजीकरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


दुद्धी (सोनभद्र) । स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सोनभद्र द्वारा दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांगजनों ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन एवं प्रमाणपत्र हेतु पंजीकरण कराया।

शिविर में विभाग के कर्मचारी विनय कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र, अजय व रोहित द्वारा आवेदनों की जांच की गई और पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया गया।

इसके साथ ही सीएचसी दुद्धी की ओर से ब्लॉक सभागार में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप भी लगाया गया। केंद्र अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी ने बताया कि आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं के माध्यम से 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के कार्ड बनाए जा रहे हैं।

डॉ. अंसारी ने बताया कि अत्यधिक वृद्ध और अस्वस्थ लाभार्थी शिविर में नहीं आ पा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें जागरूक कर और उनकी समस्याओं के बीच जाकर कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है।

यह शिविर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है, जिससे वे सरकारी योजनाओं से जुड़कर सामाजिक सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?