रितिक ने बनाया अनोखा विश्व रिकार्ड, इंटरनेशनल बुक में नाम हुआ दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

40 सेमी के बिजली वायर को नाक से डालकर मुंह से निकला

इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में दर्ज हुआ उनकी यह योग क्रिया

मिर्जापुर। जनपद के युवा रितिक दुबे ने रबर नीति योग क्रिया को बिजली वाले तार से किया और अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया। उन्होंने 40 सेंटीमीटर लंबे बिजली के तार को नाक से डालकर मुंह से निकलने में सफलता पाई है।

जनपद के मुजरा कला गांव के रहने वाले रितिक दुबे पुत्र श्री श्याम मोहन दुबे ने अपनी शिक्षा दीक्षा नगर के बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज से की है, विद्यालय में शिक्षक ग्रहण के दौरान ही वह कई प्रतिज्ञा प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अव्वल रहे । वर्तमान में रितिक राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के छात्र हैं उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ गांव बल्कि जनपद और प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है।

वही रितिक का कहना है कि पैसा कमाना उनका लक्ष्य नहीं है उनका लक्ष्य है कि उन्हें तथा उनके परिवार वालों को इज्जत मिले । अपने इस रिकार्ड को उन्होंने भगवान की कृपा बताया कहा कि बिना उनके कृपा के कुछ भी संभव नहीं है उनके कृपा के बिना में शून्य हूं अपने मेडल को उन्होंने मां विंध्यवासिनी के चरणों में अर्पित किया है ।

Leave a Comment