अमित मिश्रा
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर काशीराम की मनाई गई पुण्यतिथि
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में समाजवादी पार्टी द्वारा बहुजन समाज की लड़ाई लड़ने वाले काशीराम की पुण्यतिथि जिला कार्यालय पर मनायी गयी।
इस दौरान आयोजित संगोष्ठी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, प्रदेश सचिव चौधरी यशवंत सिंह एवं पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल ने कहा कि बहुजन समाज की लड़ाई लड़ने वाले मान्यवर काशीराम ऐसे समाज के नेता थे जो हमेशा अपने समाज के साथ हर एक समाज की लड़ाई लड़ने का काम किया और हर समाज को जगाने का काम किया। आज उन्ही का देन है कि हर समाज छोटे से लेकर बड़े पंचायत तक चुनाव लड़ने का काम कर रहा है।
उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हर समाज को जगाने का काम कर रहे हैं और जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब तब हर गरीब तपके के समाज को आगे बढ़ने का काम किया। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर समाज के गरीबों के साथ अन्याय कर रही है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसा कभी नहीं होने देंगे, गरीबों की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे ।
इस संगोष्ठी में जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी, अनिल प्रधान, अशोक पटेल, सुरेश यादव, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल , मन्नू पाण्डेय, रमेश बागी, राजेंद्र वर्मा, सरदार पारब्रह्म सिंह , ब्रह्मनारायण सिंह, राजनाथ यादव, दीपक केसरी, बाबूराम सिंह , मुकेश कुमार, अनमोल सिंह, लवकुश यादव, अवधेश, अमन कुमार , अमित केसरी, लालू भारती, अशोक, रमेश, रामपति, अभय यादव, दीनानाथ अग्रवाल, विष्णु कुशवाहा, राजन दुबे , दिनेश सरोज के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







