फाग महोत्सव में जमकर उड़े अबीर गुलाल दर्जन भर गांवों के होलियारों ने किया प्रतिभाग      

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी(सोनभद्र):तहसील मुख्यालय पर प्राचीन परपंरागत होली को जीवंत रखने के लिए गुरुवार को श्री जय बजरंग अखाड़ा समिति एवं रामलीला कमेटी के तत्वाधान में दसवें फाग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ| दोपहर बारह बजे ढोलक हारमुनियम का जेबीएस अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि व श्री रामलीला कमेटी के जितेंद्र श्रीवास्तव सन्दीप गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों ने साविधिक पूजन कर फाग का शुभारंभ किया| इसके बाद आसपास के गांवों से आये विभिन्न मंडली के कलाकारों ने चैता की धुन में मां वीणावादिनी का अराधना कर जो रंग जमाया कि वह देरशाम तक चलता रहा| प्रतियोगिया में प्रतिभाग करने के लिए कई गांवों से दर्जनो मंडली के कलाकारों ने प्रतिभाग कर एक से बढ़कर एक फाग गीत की प्रस्तुति कर समूचे वातावरण को होली के रंग से सराबोर कर दिए| देर शाम तक चले इस प्रतियोगिता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रस्तुति देने वाले टीमों के कलाकारों को पहले ठंडई व रंग अबीर से सराबोर करने के बाद ही उनको छोड़ा जा रहा था| टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित करने का क्रम भी आयोजको द्वारा किया जा रहा था| बताया गया कि इस आयोजन के पीछे मूल उद्देश्य है कि डीजे की कान फाडू धून पर थिरकने वाले युवा पीढ़ी को झाल,मजीरे,ढोल व हरमुनियम के महत्व को समझाया जा सके| इसमें प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को आयोजक मंडल द्वारा  सम्मानित करने के साथ बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले टीम को प्रथम,द्वितीय तृतीय पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि देकर सम्मानित किया जाता है| जिससे उनका उत्साह बना रहे|  इस मौके पर कल्याण मिश्रा,ऋषभ मिश्रा,पवन सिंह,संदीप गुप्ता,मनीष जायसवाल,पीयूष अग्रहरी,रूपेश जौहरी,कौशेलन्द्र प्रताप सिंह समेत तमाम लोग व्यवस्था में लगे हुए थे| 

Leave a Comment

714
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?