Search
Close this search box.

हीटवेव का कहर, लू लगने से युवक की मौत की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

आज्ञात व्यक्ति का मिला शव

चोपन (सोनभद्र) । आज्ञात व्यक्ति का शव सड़क के किनारे देखे जाने पर ग्रामीण चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस । चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह व गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे । अज्ञात युवक के शव की आस-पास के गाँवो के लोगो से शिनाख्त कराने की काफी प्रयास के वाबजूद शव की शिनाख्त नही हो सका । मौजूद ग्रामिणो ने पुलिस को बताया की मृत युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था जो कुछ दिनो से क्षेत्र मे भ्रमण करते देखा गया था । गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया की मृत युवक की उम्र 40 से 45 बर्ष के आस-पास है। गुरमा मे चिरूई मार्ग पर सड़क के किनारे मृत अवस्था मे पड़ा था, मौत के कारण प्रथम दृष्टया से गर्मी मे लू लगने के कारण होना प्रतीत हो रहा है । शव की शिनाख्त हेतु दो दिन के लिए लोढ़ी पोस्टमार्टम हाउस मे शव सुरक्षित रखा गया है । मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा । मृतक का रंग काला, लंबाई करीब 5 फीट, इकहरा बदन, पहनावा फुल चेक दार शर्ट हाफ पैंट कमर में करधन जिसमें घंटी बंधी हुई है गले में धागा हाथ पर बिच्छू का निशान बना हुआ है।

Leave a Comment

356
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat