स्वास्थ विभाग का दावा खोखला:जिला संयुक्त अस्पताल में नही हुआ मरीज का अल्ट्रासाउंड, मरीज ने वायरल की वीडियो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ब्रेकिंग…….

सोनभद्र। सूबे के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा परखने को आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक सीएचसी का अचौक निरीक्षण किया

वही प्रदेश के सबसे आखिरी आदिवासी बाहुल्य जिले में योगी सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल दोपहर दो बजे इस युवक ने वीडियो वायरल करके खोल दी

जिला अस्पताल में अपनी मां अल्ट्रासाउंड कराने आये युवक में योगी सरकार को सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य सुविधाओं की दिखाई हकीकत।

सुबह 7 बजे से अल्ट्रासाउंड कराने आया मरीज दोपहर 2:00 बजे तक करता रहा प्रतीक्षा, मिला एक महीने बाद का नम्बर

2:00 तक भी नहीं हो सका अल्ट्रासाउंड तो बेबस और निराश होकर मरीज को जाना पड़ा वापस अपने घर।

स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मरीज द्वारा जिला अस्पताल से ही अपना वीडियो किया वायरस।

वायरल वीडियो में 1 महीने बाद अल्ट्रासाउंड कराने का नम्बर देकर किया वापस जाने की बात बताया

एक वायरल द्वारा वायरल वीडियो में अस्पताल स्टाफ से किया जा रहा सवाल।

युवक का सवाल 1 महीने बाद अगर किया जाएगा अल्ट्रासाउंड उस बीच हो गई कोई बड़ी अनहोनी तो कौन होगा जिम्मेदार

सोनभद्र जिला अस्पताल/ मेडिकल कालेज से जुड़ा बताया जा रहा वायरल वीडियो का प्रकरण।

जिला संयुक्त चिकित्सालय / मेडिकल कालेज में दूरदराज अदिवादी अंचल से आने वाले मरीजों का नही हो पा रही अल्ट्रासाउंड समेत अन्य जरूरी जांच।

Leave a Comment