शादी की खुशियां पलभर में बदली मातम में, बिजली के करेंट से युवती की दर्दनाक मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अखिलेश सिंह

रामगढ़ (सोनभद्र)। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पड़री कला गांव में उस वक्त खुशी का माहौल गम में बदल गया जब 20 वर्षीय युवती कौशल्या की करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। कौशल्या की शादी आगामी 07 जून को तय थी और 27 मई को ही उसका तिलक हुआ था। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कौशल्या घर की रंगाई-पुताई के लिए मिट्टी भिगो रही थी तभी वह खुले करंट की चपेट में आ गई। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी भुनेश्वर ने स्ट्रीट लाइट के पोल से अवैध रूप से बिजली का केबल खींच रखा था। उसी पोल में खुले तार के कारण करंट फैल रहा था, जिसकी जानकारी सुबह ही मिल चुकी थी। एक लड़के को झटका लगने के बाद परिजनों ने भुनेश्वर को इसकी सूचना भी दी थी, लेकिन समय रहते मरम्मत नहीं कराई गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि मृतका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संवेदनशीलता दिखाने की बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

मृतका के भाई लवकुश ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस हृदयविदारक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और लोग परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?