



दुद्धी में जालसाजी का हैरत अंगेज कारनामे से अधिवक्ता समाज हतप्रभ
दुद्धी(सोनभद्र):तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को एक जालसाज ने भूमि रजिस्ट्री करने के एवज में सभी विधिक कागजातों पर हस्ताक्षर करने एवं बैंक में तय रकम जमा कराने के बाद अचानक मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार हो गया। इससे क्रेता के साथ अधिवक्ता समुदाय में भी हड़कंप मच गया। पीड़ित पक्ष अब आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।इस बाबत वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश गुप्ता ने बताया कि नगर में एक भूमि की रजिस्ट्री करने को लेकर क्रेता-विक्रेता के बीच सहमति बनी। भूमि के तय शुदा रकम गुरुवार को आरोपित विक्रेता अजीत कुमार,अमित कुमार पुत्रगण सतीश कुमार निवासी मल्देवा थाना दुद्धी के एक्कीस बैंक के रेनुकूट शाखा में क्रेता सुरेन्द्र प्रसाद ने जमा कर दिया। इसके पूर्व विक्रेता ने भूमि बैनामा के सभी आवश्यक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद जब रजिस्ट्रार के समक्ष सशरीर प्रस्तुत होने के वक्त अचानक मोबाइल स्विच ऑफ करके वह भूमिगत हो गया। इधर देरशाम तक रजिस्ट्री कार्यालय में विक्रेता के न पहुंचने व मोबाइल स्विच ऑफ होने पर क्रेता कोतवाली पुलिस को इस नए तरीके की धोखाधड़ी से अवगत कराते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्त में लेकर कारवाई की गुहार लगाई । तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।