स्वास्थ्य शिविर में हड्डी से सम्बंधित 137 मरीजो का हुआ निःशुल्क परीक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

वाराणसी के एक निजी हास्पिटलबद्वारा आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र  स्थित वार्ड नंबर तीन सेक्टर सी हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल द्वारा किरन कुमारी के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से हड्डी रोगीयो का घूटना दर्द, पुराना से पुराना कमर दर्द, गला दर्द, स्पाईन सर्जरी, साइटिका, हीप रिप्लेसमेंट, लिगामेंट सर्जरी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस निःशुल्क शिविर में कुल 137 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया।


इस दौरान डॉ. विशाल वर्मा एमबीबीएस,एमएस (ऑर्थो) ने बताया कि महामना हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेंटर अशोक पुरम कालोनी डाफी वाराणसी द्वारा यह फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है वैसे मै भी सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र से बिलॉन्ग करता हूं मेरा शुरू से ही गरीब असहाय लोगों की सेवा करने का उद्देश्य रहा है उसी क्रम में यहा कैप का आयोजन किया गया है इसी तरह जिले में जगह-जगह पर समयानुसार फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया जाएगा।


इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों में डॉ. विशाल वर्मा एमबीबीएस, एमएस (ऑर्थो) जेआर एण्ड एस एस (आईएमएस बीएचयू) एमडी सुमित पाण्डेय, संदीप तिवारी, अक्षय कुमार सिंह, कमलेश मौर्या,सीमा मौर्या, किरन कुमारी, प्रदीप, सुमन्त कुमार मौर्या, सुभाष राव, सुधीर पाठक , कुमारी पूजा, आरती कुमारी व नागेंद्र पासवान आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।