



अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मे कोन थाना पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में 15000-15000 रुपये के इनामी चारो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश में जनपद में वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कोन थाना पुलिस ने धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15000-15000 रुपये के इनामिया चार आरोपी को टीम गठित कर घटना में संलिप्त बृजेश पासवान पुत्र गोविन्द पासवान, डब्बू यादव उर्फ डबलू यादव पुत्र शिवनन्दन यादव, नारायण यादव पुत्र भरत यादव व लल्लन प्रसाद यादव स्व0 सुखाड़ी प्रसाद यादव समस्त निवासीगण पिपरा थाना खरौंधी जनपद गढ़वा झारखण्ड को अमिला धाम चकरिया से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
इन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, उप निरीक्षक हवलदार पाल चौकी प्रभारी चॉचीकला, विनोद सिंह यादव, पंकज राय, संजय यादव, देवेन्द्र पाल शामिल रहे।