हर घर नल योजना की समस्या के लिये टोल फ्री नम्बर 18001212164 पर करे सम्पर्क:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना के तहत जनपद के प्रत्येक घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रगति का आज समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम से हर घर नल योजना से ज्यादातर नल स्थापित नही हो पाने पर फटकार लगाया और जहां पर नल से जल लोगों को प्राप्त हो रहा है, उनकी शिकायत है कि पानी की आपूर्ति रह-रह कर बन्द हो जा रही है तथा समय पर जलापूर्ति नहीं की जा रही है को जल्द आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर नल से जल योजना शासन के प्राथमिकता में से एक है, जिसे तत्काल समस्या का निस्तारण करते हुए इस योजना के प्रगति में तेजी लाया जाये। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी नल की स्थापना नहीं की जा सकी है, उन क्षेंत्रों में कराये जा रहे कार्य में तेजी लाते हुए मार्च तक हर हाल में पूर्ण किया जाये। मार्च तक तक प्रत्येक घरों में नल का कनेक्शन नहीं पहुंचने पर सम्बन्धित जिम्मेदार के खिलाफ उच्च स्तर पर पत्राचार कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

जिलाधिकारी ने नागरिकों को नल से जल योजना के तहत होने वाली समस्या जैसे- नल से पानी न आना, समय से जलापूर्ति न करना, पानी में खराबी आना आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए कार्यालय के टोल फ्री नम्बर-6392808813 तथा जल जीवन मिशन टोल फ्री नम्बर-18001212164 उपलब्ध है, जिस पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?