Search
Close this search box.

दहेज हत्या में आरोपी पिता – पुत्र गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली पुलिस द्वारा दहेज हत्या से सम्बन्धित वांछित पिता – पुत्र को गिरफ्तार किया है। शनिवार को शिव प्रसाद पुत्र रामलखन निवासी ग्राम गोठानी थाना जुगैल द्वारा अपनी पुत्री आरती उम्र करीब 23 वर्ष को उसके ससुरालीजन द्वारा दहेज की मांग को लेकर परेशान व प्रताडित करने व मृत्यु कारित कर देने के सम्बन्ध में थाना रा0गंज पर तहरीर दिया गया ।

तहरीर के आधार पर कोतवाली रावर्ट्सगंज में धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम के तहत मृतका के पति अजय पुत्र रामनरेश उम्र 25 वर्ष , ससुर रामनरेश पुत्र अज्ञात ,  सास नाम पता अज्ञात नि0गण देवराड पर पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित की अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था। आज रविवार को पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक रा0गंज के निकट पर्यवेक्षण में उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय मय हमराह का0 संदीप निर्मल व हे0का0 धनन्जय राय द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पति अजय पुत्र नरेश व ससुर नरेश पुत्र तिलकधारी नि0गण देवराड़ थाना रा0गंज को तेन्दू मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय भेजा गया।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?