Search
Close this search box.

भीषण गर्मी मे बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान ब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

भीषण गर्मी रात दिन विधुत कटौती से उपभोक्ता हुए बेहाल

सुबे के मुख्यमंत्री के आदेशों का भी नहीं दिखा असर,।अधिकारी कर्मचारी भी हुए बेखबर ।

चोपन (सोनभद्र) । गुरमा विधुत फीटर क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन सब स्टेशन से 20 जून से ही इस भीषण गर्मी उमस से रात दिन जबरदस्त विधुत कटौती से आम जनमानस जहां बेहाल हैं वहीं जबरदस्त विधुत कटौती से छोटे बड़े उद्योग धन्धे किसान बड़े बुजुर्ग बच्चे ,चिकित्सालयो में मरीज भी परेशान हैं। जहां 20 जून से विधुत प्रभावित होने से.गुरमा नगर पंचायत मारकुंडी मीना बाजार, अवयी सलखन इत्यादि जगहो के जहा सभी उपभोक्ता परेशान हैं वहीं गुरमा नगर पंचायत वाटर सप्लाई भी प्रभावित हो रही हैं। वहीं नगर पंचायत के नगरवासी प्रदुषित जल पीने के लिए भी विवश हो गये हैं।
उक्त सम्बंध में उपभोक्ताओं ने बति कि सन् 2022 से ही गुरमा विधुत फीटर बन कर तैयार होने के साथ वहीं चकरिया में भी एक सब स्टेनशन बन कर तैयार हो गया था।लेकिन सलखन सब स्टेशन में 3 फीटर के मशीन बैठाये गये हैं।लेकिन मात्र 1 सब स्टेशन सी ही काम चलाया जा रहा हैं दो सब स्टेशन सलखन में शो पीस बनने के साथ चकरिया सब स्टेशन को भी आज तक नहीं चालू किया गया हैं। किस कारण नहीं चालु किया जा रहा है कोई अधिकारी बताने को तैयार कौन कहे किसी का फोन तक नहीं उठाया जाता हैं।सलखन सब स्टेशन से ही चकरिया बसुहारी बिहार वार्डर तक लाईन सप्लाई किया जा रहा हैं।जिससे आम विधुत उपभोक्ता इस भीषण गर्मी उमस से जबरदस्त विधुत कटौवती से परेशान हैं।जब कि प्रदेश.सरकार के मुख्य मंत्री के आदेश 24 घंटे विधुत आपूर्ति का दावा करता है।सुबे के मुख्यमंत्री के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।विधुत विभाग आज के परिवेश में भी बेखबर हो गई है।
उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित हैं।

Leave a Comment

News Express Bharat
57
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat