अमित मिश्रा
सोनभद्र। पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत ” बरैला महादेव पर्यावरण तीर्थ यात्रा ” निकालकर बरैला महादेव मंदिर के प्रांगण में पवित्र वृक्ष हरिशंकरी के साथ 11 पौधे पुष्प के भी रोपित किये गए। संरक्षण अभियान के संयोजक क्रांति सिंह और अभिषेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जो कि वर्तमान परिवेश में बहुत ही आवश्यक है, के अंर्तगत लगातार इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन कर पौधारोपण किया जा रहा है साथ ही पौधों को सुरक्षित कर बचाया भी जा रहा है और लोगो का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है, साथ ही जनमानस में जागरूकता भी आ रही है, जो कि इस अभियान का उद्देश्य है। इस मौके पर ग्राम प्रधान गणेश, पर्यावरण प्रेमी अनुपम त्रिपाठी, देवानंद पाठक, सर्वेश द्विवेदी, बृजेश श्रीवास्तव, विक्की सिंह, प्रदीप पांडेय, सूरज विश्वकर्मा, शुभम यादव, सुनील शुक्ला, श्यामलाल, भीम सिंह, मनोज, परमानंद, राजा राम दुबे, राकेश चौधरी आदि लोग इस पर्याय संरक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।