अण्डर ग्राउंड वाटर सप्लाई पाईप जगह जगह टुटने पेय जल सप्लाई हुई बाधित।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

10 वर्ष पूर्व जर्जर वाटर सप्लाई पाइप जगह-जगह टुटने से 2दिनों से पानी सप्लाई हुई बाधित

– नगर वासियों ने अण्डर ग्राउंड वाटर सप्लाई पाईप बदलवाने की मांग

सलखन सोनभद्र । चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत में अण्डर ग्राउंड वाटर सप्लाई आए दिन जगह-जगह टुटने एवं लिकेज होने कारण गुरमा नगरवासी आए दिन पानी सप्लाई से बंचित होने के कारण नगर वासियों आक्रोश व्याप्त है। दो सप्ताह के अन्दर छोटी शिव मंदिर, गुरमा चौराहा के समीप, विन्ध्य माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल के समीप के साथ 17 जुलाई बुधवार शाम को पुनः एसएलजी कैम्प के समीप अण्डर ग्राउंड वाटर सप्लाई पाईप तीन जगहो से टुट कर पानी की सप्लाई सड़को पर बहने के साथ गुरमा नगरवासी बुधवार से शुक्रवार तक वाटर सप्लाई पानी से नगरवासी बंचित है।
इस सम्बंध में अमीत कुमार सिंह, इरफान अली, लड्डू, रवि कुमार, कृष्ण कुमार, राज कुमार सुरेंद्र इत्यादि लोगों ने नपाध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से 10 वर्ष पूर्व लगे अण्डरग्राउण्ड पाईपों को तत्काल बदलवाने की मांग किया है।जिससे नगरवासियों को राहत मिल सके।
उक्त सम्बंध में वाटर सप्लाई कर्मचारी संजय गिरी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अधिशासी अधिकारी एंव नपाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी गई हैं। समान आ जाने पर टुटे पाईपों की मरम्मत करा कर पानी सप्लाई कर दिया जायेगा।

Leave a Comment