



अमित मिश्रा
नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजन के दौरान दो पुस्तकों का होगा विमोचन
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। आग्नेय (गोंडी) एवं हिन्दी के कवि, आयुर्वेद के कुशल चिकित्सक तथा समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर डाक्टर लखन राम जंगली को वर्ष 2025 का अजय शेखर सम्मान प्रदान किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए विचार मंच के संयोजक नरेंद्र नीरव व राष्ट्रीय संचेतना समिति के संयोजक जगदीश पंथी ने बताया कि 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से जनपद मुख्यालय स्थित आदर्श नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह के दौरान आग्नेय गोंडी एवं हिन्दी के कवि आयुर्वेद के कुशल चिकित्सक तथा समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर लखन राम जंगली को अजय शेखर सम्मान 2025 प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भू-वैज्ञानिक प्रोफेसर नागेश्वर दूबे की पुस्तक अगोरी की मंजरी एवं चर्चित युवा कवि प्रभात कुमार चौरसिया के नूतन काव्य संकलन बारिशें धूप की होती रही का विमोचन के साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। ज्ञातव्य है कि इनके पूर्व अजय शेखर सम्मान कमलेश कमल अख़्तर अली, जितेंद्र जौहर, पं.पारसनाथ मिश्र तथा श्याम किशोर जायसवाल को प्रदान किया गया है