



अमित मिश्रा
सोनभद्र। रामनवमी उत्सव की तैयारी को भव्य स्वरूप देने के लिए राम दरबार अखाड़ा के सभी कार्यकर्ता पूरा समय देकर पूरे नगर में 5000 झंडा नगर के प्रमुख मार्गो में बाधा जा रहा है राम दरबार अखाड़ा के अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर तिवारी महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने कहा कि पूरे नगर को भगवान राम के जन्म के उत्सव के रूप में मनाने के लिए सजाने की भव्य तैयारी की जा रही है भगवान राम का जन्मोत्सव 12:00 बजे दिन में मनाया जाएगा 1:00 बजे किन्नरों द्वारा सोहर व बधाई गीत राम जानकी मंदिर पर किया जाएगा उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा पूरे नगर में 6 जगह भगवान राम की भव्य आरती की जाएगी सा जगह पानी के स्टॉल लगाए जाएंगे 3:00 से भव्य श्री राम दरबार की शोभायात्रा आरती के साथ राम जानकी मंदिर पन्नूगंज रोड से शुरू की जाएगी शोभा यात्रा में मुख्य आकषर्ण भगवान श्री राम का दरबार श्री गणेश जी की झांकी महादेव जी की झांकी आज गुरु शंकराचार्य जी की झांकी और बनारस से आए हुए कलाकारों द्वारा विभिन्न झांकियां का प्रदर्शन और शिव तांडव किया जाएगा नगर के युवाओं द्वारा ढोल नगाड़ों का मुख्य आकर्षण होगा शोभायात्रा में लगभग 5 से 6000 लोगों के शामिल होने की संभावना है उत्सव के रूप में मनाने की भव्य तैयारी है राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है लोकल कलाकारों में भी उत्साह है कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए राम दरबार सभी संरक्षक गण जितेंद्र सिंह आनंद मिश्रा रविंद्र केसरी संजय जयसवाल बलराम सोनी मनीष अग्रहरि संगम गुप्ता मनोज जालान नरेंद्र गर्ग मनीष खंडेलवाल अनिल द्विवेदी प्रशांत चौबे मल्लू सोनी चंदन केसरी हर्ष केसरी अमित केसरी उमेश केसरी अखिलेश कश्यप राहुल शर्मा सत्यम सोनी मुकेश सोनी अभिषेक राय प्रकाश श्रीवास्तव अभिषेक गुप्ता भैयालाल कनौजिया दिनेश भारती सभी कार्यकर्ता भव्य स्वरूप देने के लिए निरंतर लगे हुए हैं।