Search
Close this search box.

डीएम ने बीएसए कार्यालय का किया अचौक निरीक्षण, 15 कर्मी को स्पष्टीकरण जारी करने का दिया निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(यूपी)। जनपद में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को परखने आज जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे और एक शिक्षक के रूप में बच्चो से सवाल कर उसका उत्तर जाना व ज्ञानवर्धक जानकारी साझा किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर न होने पर  नाराजगी व्यक्त किया तथा निरीक्षण में अनुपस्थित 15 कार्मिक को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज डायट परिसर उरमौरा में स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पूर्वान्ह 10.10 बजे औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ – सफाई व्यवस्था ठीक न रहने व पत्रावलियों के रख-रखाव की स्थिति खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर की जाये एवं पत्रावलियों का रख-रखाव भी सुव्यवस्थित ढंग से किया जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किये, उपस्थित पंजिका में प्रणति प्रभा सारंगी डीसी, राकेश कुमार सिंह डीसी निर्माण, अवधेश कुमार भारती डीसी, जय किशोर वर्मा डीसी सामु सहायक, नवल कुमार सिंह कम्प्यूटर ऑपरेटर , राज वैभव साहू सहायक लेखा, राम विलास कम्प्यूटर ऑपरेटर एमडीएम, राम सिंह सहायक लेखा, मृत्युन्जय सिंह परिचारक, अभिषेक कुमार प्रचारक, रविन्द्र नाथ वरिष्ठ सहायक, देवेश नारायण शुक्ला वरिष्ठ सहायक,  इन्द्रदेव सिंह कनिष्ठ सहायक, ओम प्रकाश चालक, लल्लू प्रसाद परिचारक अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दियें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था व पत्रावलियों के रख-रखाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया।

इसके बाद जिलाधिकारी ने इंगलिश मीडियम स्कूल सोनभद्र नगर का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकगण उपस्थित पायें गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर के विभिन्न कक्षों में जाकर बच्चों पढ़ाये जा रहे कोर्स के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और बच्चों से सीधा संवाद कर उनके बौद्धिक स्तर को जाने और फलों के नाम भी पूछें।

इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित शिक्षकगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

News Express Bharat
242
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat