ब्रम्हनगर पूजा पंडाल में स्थापित मां की आरती में शामिल भक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 अष्टमी का व्रत शुक्रवार ग्यारह तारीख को

सोनभद्र । जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर पूजा परिसर में कलश स्थापना के साथ नित्य पूजा सुबह शाम करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ हो रही है। मंगलवार को संध्या आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां की आरती में हिस्सा लिया। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने बताया कि इस बार अष्टमी तिथि की हानी है नवरात्रि में, उदया तिथि में अष्टमी शुक्रवार ग्यारह तारीख को मिल रही है। इसलिए जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर कमेटी के भक्त अष्टमी का व्रत शुक्रवार ग्यारह तारीख को करेंगे।

Leave a Comment

816
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?