



विष्णु अग्रहरि/अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में स्टेट हाइवे 5 A नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग पर छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए कार सवारों की हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली के पास रात्रि में हुए भीषण सड़क दुर्घटना का जिलाधिकारी बीएन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा देर रात्रि को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया की अनपरा की ओर से जा रहा टेलर अनियंत्रत हो गया, जिससे सामने से आ रही कार को टक्कर मार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तो बताया गया की छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए एक कार में सवार होकर जा रहें थे। इसी दौरान रानाताली के पास टेलर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।
इस सड़क दुर्घटना में तीन मृतकों की पहचान हो चुकी है जिसमें छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रवि प्रकाश मिश्रा, रामानुजगंज के बोहला गांव निवासी सनाउल्लाह और मीरजापुर के नरायनपुर चौकी क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी ट्रक चालक गुड्डू शामिल हैं। वही अन्य मृतकों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
वही सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छह मृतकों के शवों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों को चोपन सीएचसी में इलाज कराया जा रहा था, घायलों की हालत में सुधार न होने व बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। इसके साथ ही घटना की जानकारी कार सवारो के परिजनों को दे दिया गया है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह , उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, सीओ पिपरी अमित कुमार , सीओ ओबरा हर्ष पाण्डेय सहित हाथीनाला, चोपन के थानाध्यक्ष व यातायात प्रभारी अविनाश सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।