अमित मिश्रा
समग्र एसोसिएशन ने अधिशाषी अधिकारी को पत्र देकर कराया अवगत
सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के द्वारा शाहगंज रजवाहा में नगर के दूषित जल को बहाया जा रहा है,जिससे आसपास के किसानो ने फसल के नुकसान होने की आवाज उठाया है। इसको लेकर आज समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला महासचिव के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी
पत्र सौप कर अवगत कराया है कि शाहगंज रजवाहा में नगर पालिका के दूषित जल जिसमे कई हॉस्पिटलों के निकलने वाले कैमिकल युक्त पदार्थ भी बहाया जाता है जिससे कि पकरी, तियरा, बरकरा ,मानपुर, खैराही , बउआर समेत कई गांवों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन अगर इसमें सुधार नही लाता है तो इसकी शिकायत एनजीटी में भी किया जाएगा।
नगर का गन्दा पानी जिसमें विभिन्न प्रकार के केमिकल और हानिकारक पदार्थ मिले हुए है जो मानव जीवन के लिए हानिकारक है, उनका बहाव नगर के पास से जा रहे नहर जो कि पकरी गांव से होकर मानपुर, बरकरा होते हुए घोरावल तक जाती है।
शाहगंज रजवाहा जो कि धंधरौल बांध से निकली हुई है जिससे इसके किनारे के गांवो में निवास करने वाले किसान अपनी खेती के लिए सिंचाई करते है। इस समय धान की बोआई व रोपाई के साथ सिंचाई चल रही है जिसमे नगर के छोड़े गये गन्दे पानी से फसल दूषित व मानव जीवन को प्रभावित करने वाला है जिसे तत्काल प्रभाव से रोके जाने की आवश्यकता है। नहर में शहर का गन्दा पानी बहाये जाने पर तत्काल रोक नही लगाया जाता है तो एसोसिएशन किसानो के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुमताज अली,जिला महासचिव अमान खान, जिला प्रवक्ता अनवर अंसारी, सलमान खान,जावेद खान, एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव,एडवोकेट राजेश श्रीवास्तव, अनवर राईन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।