बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन भठवां टोला बुधवार रात 8 बजे के लगभग कुमारी रानी विश्वकर्मा 2 वर्ष पुत्री बाबु उर्फ हरिश्चंद्र विश्वकर्मा जो चेचक से पिड़ित इलाज के दौरान मौत हो गई।
उक्त सम्बंध में परिजनों ने बताया कि दो सप्ताह पूर्व से ही चेचक रोग से पिड़ित थी। जिसका इलाज रावर्टसंगज नीजी होम्योपैथी चिकत्सकों व्दारा किया जा रहा था। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंची गांव में, संचारी रोग अभियान बेअसर।