शौच गई विवाहिता की संदिग्ध हाल में मिला शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

    दुद्धी(सोनभद्र): कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में सोमवार की तड़के एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रेखा देवी 28 पत्नी रत्नेश पटेल निवासी रजखड़ अपने घर मे सुबह करीब चार बजे भोर में उठकर अपने पति से बाहर जाने की बात बोलकर घर से बाहर निकली थी। घर के महज 50 मीटर की दूरी पर ही धान की पुआल के ऊपर अचेतावस्था में विवाहिता पड़ी हुई थी। सुबह करीब छः बजे घर के परिजनों ने देखकर सभी को बुलाया और आनन फानन में विवाहिता को लेकर दुद्धी सीएचसी पहुँचे। जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। चिकित्सको ने मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?