अमित मिश्रा
संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण
सोनभद्र। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी ,सोनभद्र अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में राष्ट्रपति के नाम से द्वारा- जिलाधिकारी सोनभद्र के नामित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जाकर दिया गया। उक्त ज्ञापन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के अंदर आज वाराणसी में डॉक्टर संपूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलने को लेकर वाराणसी के लोग बहुत दुःखी हैं, जिस संपूर्णानंद जी ने स्वयं वाराणसी का नामकरण किया आज उनका नाम बदलना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है इसी प्रकार से सरदार बल्लभभाई पटेल स्टेडियम का भी नाम बदल गया जो हम सबके लिए बहुत ही दुख का विषय है । इसी को लेकर आज ज्ञापन दिया क्या जिसमें यह मांग की गई की नाम ना बदल जाए और आम जनता के भावनाओं को देखते हुए पुराने नाम को रहने दिया जाए। इसकी मांग राष्ट्रपति के नाम से किया गया है कार्यक्रम में मूल रूप से उपस्थित रहने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, शहर अध्य्क्ष राजीव त्रिपाठी, गोपाल स्वरूप पाठक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु), जिला महासचिव बाबूलाल पनीका, ब्लॉक अध्यक्ष अमरेश देव पांडे, अशीष चौबे श्रीकांत मिश्रा, शिव पूजन विश्वकर्मा, अनिल कुमार, रामसिंह गोंड, रामबली गोंड, रहे ।