अमित मिश्रा
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। यूपी में कांग्रेस विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। सभी सीटों पर सपा चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस, सपा के उम्मीदवार को सपोर्ट करेगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की नौ सीटों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने आपस में मिलकर लड़ने का ऐलान किया है। फूलपुर और मझवा विधानसभा से दौरा कर लौटने के बाद
सोनभद्र में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने कहा है कि इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को पूरी ताकत से जिताने का काम करेंगे। भाजपा को हराने के लिए जनता के हित में यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का ना लड़ना और सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी को लड़ने के लिए छोड़ देना यह एक बड़ा दिल दिखाने का काम करने के लिए देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी , प्रियंका गांधी , अविनाश पांडेय , एवं अजय राय समेत पूरे पार्टी नेतृत्व के निर्णय का स्वागत एवम सराहना के योग्य हैं। यह निर्णय यह भी साबित करता है की भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता कितनी प्रबल और प्रगाढ़ है।
राघवेंद्र नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन का सबसे बड़ा दल है और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जी इसके सबसे बड़े सर्वमान्य नेता है। उन्हीं के नेतृत्व में एक जुटता के साथ उपचुनाव में कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दल संयुक्त रूप से सांप्रदायिक और मौका परस्त ताकतों को उत्तर प्रदेश में सबक सिखाने का काम करेंगे और ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज करने का काम करेंगे।
राघवेंद्र नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वह दंगे और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति के जरिए उपचुनाव जीतने की फिराक में है। प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई चरम पर है, जिसमें बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ जैसे बुनियादी मुद्दों पर सरकार फेल साबित हो चुकी है। पूरे सूबे में गड्ढा युक्त सड़कों का जाल बिछा हुआ जो सड़के पहले की बनी है सरकार उसकी भी मरम्मत नहीं करा पा रही है। अस्पतालों और स्कूलों के हालत बेहद खस्ता है एवं नाज़ुक हैं। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यह मौका सूबे की सरकार को सबक सिखाने का है उसके अहंकार और दंभ को तोड़ने का है। तंत्र के सहारे जीतने वाले लोगों को लोकतंत्र की ताकत बताने का है। अभी से सभी को कमर कस कर तैयार रहना होगा।
राघवेंद्र नारायण ने कहा कि यूपी की जनता आगामी होने वाले उप चुनाव में अपने वोटो के आधार पर बीजेपी की अहंकारी सरकार को हराने का काम करेगी और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने का काम करेगी।