कांग्रेस 18 दिसम्बर को करेगी विधानसभा का घेराव कोई रोक नही सकता:अजय राय

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लखनऊ(उत्तर प्रदेश)। सम्भल, फर्जी इनकाउंटर मंगेश यादव , बिजली का निजीकरण सहित कानून व्यव्स्था को लेकर हम विधानसभा का घेराव करने जा रहा है।

प्रशासन और सरकार लगातार प्रदर्शन को रोकने के लिए हम लोगो पर दबाव बना रही है।

हमारे सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस, एलआईयू और अन्य एजेंसियां डरा रही है फोन कर रही है।

सरकार तानाशाही पर उतारू है हम इनकी ईट से ईट बजा देंगे यदि किसी भी कार्यकर्ता को परेशान किया गया।

मेरा कार्यकर्ताओं को आह्वान है आप प्रदर्शन में शामिल होने आइए जहा सड़क पर आपको रोका जाए वही आप धरने पर बैठ जाइए।

ये सरकार यदि मुकदमा कर जेल भेजती है तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।

कांग्रेस हर कार्यकृत और करोड़ो जनता की लड़ाई लड़ रही है।

कांग्रेस 2027 में विधानसभा चुनाव में सत्ता में आ रही है। क्योंकि आज कांग्रेस के साथ प्रदेश की जनता, महिलाए, युवा खड़े है।

ये सरकार सत्र में हम लोगो को विपक्ष को किसी मुद्दे पर बोलने नही दे रही चर्चा नही करती।

आज सारे ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दे दिए है सरकार ने।

हम लोग अपनी बात 18 को घेराव कर रखेंगे जनता की आवाज उठाएंगे। किसी को डरने की अवश्यकता नही।

न पुलिस से न जेल जाने से न मुकदमे दर्ज होने से।

आज किसान, महिलाए, युवा, सब परेशान है।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।