Search
Close this search box.

आदिवासियों के विकास की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस: रामराज गोंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के नेतृत्व में आदिवासियों की हक की मांग को लेकर ओबरा तहसील का घेराव कर उप जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौपा।

जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने बताया कि ग्राम सभा जुगैल के कई टोलों में जैसे भीतरी टोला, ललमटिया, झरपिया बहेरा ,बहेरा डाड, करियावा ,बैरपुर में लोगों को आवास नहीं मिल रहा है, बिजली की सुविधा नहीं है ,चकरिया टोला में सरकारी गल्ले के दुकानदार द्वारा केवाईसी के नाम पर पैसे की मांग कर रहे है। इन ग्राम पंचायत में मोबाइल टावर ना होने के कारण संचार सुविधा नहीं है जिसकी वजह से 108 नंबर की भी सुविधा मेडिकल के लिए नही उपलब्ध हो पाती है। 

इन क्षेत्रों में वन विभाग भी अपनी मनमानी करता है और आदिवासियों से पैसे की मांग करता है ना देने पर जबरदस्ती गड्ढा खुदवाकर परेशान किया जा रहा है। इन सब प्रकरण की जांच करने की मांग प्रशासन से किया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित ओबरा विधानसभा के प्रभारी व  वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा ने कहा कि जहां आदिवासियों का सम्मान कांग्रेस सरकार में हमेशा होता आया है। वही वर्तमान सरकार आदिवासियों को खत्म करने पर टूटी हुई है और दिखावे के लिए टावर तो लग रहे हैं लेकिन उसमें कोई कनेक्शन नहीं है। आदिवासी डर-डर के ठोकर खाने को मजबूर है और उसके हक की बात यहां पर मौजूद मंत्री जो ओबरा विधानसभा से विधायक भी हैं उन्हें भी उनकी समस्याएं नहीं दिखती तो किसी और से क्या उम्मीद की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि यह कहना करते गलत नहीं हुआ कि कांग्रेस के यहां के रामप्यारे पनिका जी आदिवासियों को नेता हुआ करते थे और उन्होंने आदिवासियों के सम्मान के लिए यहां पर जो फैक्ट्रियां लगी है हिंडाल्को, अनपरा तापीय परियोजना, ओबरा तापीय परियोजना, एनटीपीसी ये सारी फैक्ट्री में आदिवासियों के बच्चों की नौकरी के लिए एक व्यवस्था बनाई थी लेकिन यह मौजूदा फैक्ट्रियां या भूल चुकी है कि उनके यहां पर स्थापना किस उद्देश्य से कि गई थी और इनको दोबारा हक दिलाने का काम कांग्रेसी करेगी। 

इस मौके पर प्रदेश सचिव जितेंद पासवान, जिला कोषाध्यक्ष फरीद अहमद, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ सेताराम केसरी,जिला सचिव संतोष सिंह नेताम, ब्लॉक उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह गोड़, हेमलत, जग शाह, ब्रह्मदेव, रामसुभग, राम भुकाल हरिश्चंद्र, राजेश्वर , संत लाल पप्पू प्रेमलाल फुलवंती ,शनिचरी, वीरे प्रसाद, रामविलास,राम आधार के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
184
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat