सीएनजी ट्रक पलटी , लगी आग, चालक और खलासी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने में जुटे,चालक,क्लीनर झुलसे,

कौशाम्बी। जिले में चलती हुई सीएनजी ट्रक में अचानक आग लग गई,आग लगने के बाद ट्रक हाइवे के किनारे पलट गई। ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक में फंस गए वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की सहायता से आग पर काबू पाया और घायल चालक और खलासी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा बाई पास की है जहाँ एक सीएनजी ट्रक तेज रफ्तार में जा रहा था,जैसे ही वह टर्निंग पर पहुंचा अनियंत्रित हो गया और हाइवे किनारे पलट गया। ट्रक के पलटने के बाद आग लग गई,आग लगने से ट्रक चालक और खलासी केबिन में फंस गए।

घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,और झुलसे लोगो को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment