अमित मिश्रा
0 सीएमओ ने कई विभागों का किया वाचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सोनभद्र। बुधवार को डा0 अश्वनी कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पी०पी०सी० सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय डा० संग्राम सिंह, आरोग्य आयुष्मान मन्दिर राबर्टसगंज गये हुए थे, महिला चिकित्सक डा० संगीता त्रिपाठी, एम०टी०पी० प्रशिक्षण पर गयी थी। वहां पर कार्यरत स्टाफ नर्स एवं ए०एन०एम० द्वारा प्रसव का कार्य कराया जा रहा था। प्रसवोत्तर वार्ड में 3 महिला प्रसव हेतु भर्ती र्थी, स्टाफ नर्स रेखा अवकाश पर थी। शेष सभी कर्मचारी अपने ड्यूटी पर उपस्थित पाये गये।
तत्पश्चात् ब्लड बैंक राबर्ट्सगंज का का निरीक्षण किया गया, पूछताछ पटल पर कोई कार्मिक उपस्थित नहीं था। निरीक्षण के समय ब्लड बैंक इंचार्ज डा० अशोक कुमार एवं जे०आर० डा० सोनालिका शर्मा अनुपस्थित थी। डा० सोनालिका शर्मा के बारे में बताया गया कि वे बायोमेट्रिक उपस्थित दर्ज कराने हेतु मेडिकल कालेज गयी हुई है। एल०टी० अखिलेश कुमार सिंह एवं चतुर्थ श्रेणी कार्मिक रेस्टिंग रूम में थे। ब्लड बैंक स्टोरेज कक्ष का निरीक्षण करने पर पाया गया कि कुल 9 यूनिट ब्लड उपलब्ध है, जिसमें से बी पाजिजिट के 3, ओ-पाजिटिव के 5 एवं ए०बी० पाजिटिव के 1 ब्लड यूनिट उपलब्ध थे। दो यूनिट ब्लड डिस्कार्ड हो चुका था। रजिस्टर के अवलोकन पर यह प्रकाश में आया कि दिनांक 03 सितम्बर को 15 यूनिट ब्लड इसु किया गया था एवं 16 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया था। उक्त से प्रतीत हो रहा है कि ब्लड बैंक इंचार्ज तथा काउन्सलर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कराने में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। ब्लड बैंक इंचार्ज एवं काउन्सर को निर्देश दिया जाता है कि व्यक्तिगत प्रयास / स्वयंसेवी संगठनों / संस्थानों से सम्पर्क कर रक्तदान शिविर लगावे एवं ब्लड डोनेट कराने का प्रयास करें। जब तक उक्त में अपेक्षित प्रगति नही आती है ब्लड बैंक इंचार्ज तथा काउन्सलर का माह अगस्त 2024 का वेतन रोके जाने की संस्तुति की जाती है। डा० सोनालिका शर्मा का उक्त दिवस का वेतन उपस्थिति स्पष्ट होने के बाद ही आहरित किया जाय।
प्रातः 10.50 पर अरबन प्रा०स्वा० केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जहां पर वी०एच०एस०एन०डी० सत्र संचालित था, ए०एन०एम० जैबुननिशा द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था, उस समय तक 0-1 वर्ष तक के 10 बच्चों एवं 1-5 वर्ष तक के 3 बच्चों का टीकाकरण का कार्य हुआ था। डा० जे०पी० सिंह द्वारा ओ०पी०डी० में मरीजों को देखा जा रहा था। श्रीमती चन्द्रकला सिंह द्वारा ए०एन०सी० चेक-अप का कार्य किया जा रहा था उनके रजिस्टर में आज दिनांक में एक ए०एन०सी० दर्ज था। डा० जे०पी० सिंह द्वारा बताया गया कि एल०टी० न होने से जांच का कार्य प्रभावित हो रहा है, उन्हे सुझाव दिया गया कि जब कि नये एल०टी० की नियुक्ति उच्च स्तर से नही हो जाती है नान-इन्वेटिव टेस्ट जैसे टाइफाइड, हिमोग्लोबिन, सुगर, मलेरिया की जांच प्रशिक्षणरत / कार्यरत स्टाफ नर्स एवं ए०एन०एम० से जांच करायी जाय।
आयुष्मान आरोग्य मन्दिर राबर्ट्सगंज न्यू कालोनी में स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय डा० संग्राम सिंह द्वारा ओ०पी०डी० में मरीजों को देखा जा रहा था, निरीक्षण के समय तक कुल 40 मरीज देखे गये थे। ए०एन०एम० द्वारा 0-1 वर्ष तक 5 बच्चों का टीकाकरण का कार्य किया गया था।