Search
Close this search box.

सैकड़ो बेरोजगारों को मिली नौकरी, सभी के चेहरे खिले।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

रोजगार मेलें में कुल 112 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

सोनभद्र। गुरुवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा देवो महेश कॉलेज ऑफ इन्जिनीयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, सुकृत, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 300 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा० लि० (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि०, रेनूकुट, सोनभद्र), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, कृतिका एडवरटाईजिंग, चुर्क, सोनभद्र, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि०, वाराणसी, शिव शक्ति एग्रीटेक लि०, वाराणसी, नुमैक्स स्कील एवं मैनेजमेन्ट, न्यू दिल्ली, वॉकरू इण्टरनेशनल प्रा० लि०, कोयम्बटूर, डीसेट्स, फरीदाबाद, एल०आई०सी०, राबर्ट्सगंज, वेक्सला इण्डिया टेक्नीकल प्रा० लि०, मिर्जापुर सीस, सिंगरौली इत्यादि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।

इस मेलें में विभिन्न पदों पर कम्पनियों द्वारा कुल 2 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर सेवायोजन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी सच्चिदानन्द, देवो महेश कॉलेज ऑफ इन्जिनीयरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक एवं प्रबन्धक मनीष कुमार, डीन एकेडमी अमित कुमार, सेवायोजन विभाग के रोजगार मेला प्रभारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, पवन कुमार सोनकर, यंग प्रोफेशनल सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार एवं अंशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat