



अमित मिश्रा
16 मई से 31 मई तक चलेगा एनटीपीसी रिहन्द में स्वच्छता पखवाड़ा
बीजपुर (सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। जनपद के एनटीपीसी रिहंद में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ परियोजना प्रमुख एवं कार्यकारी निदेशक अनिल श्रीवास्तव ने सोन शक्ति स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, जिसका नेतृत्व स्वयं अनिल श्रीवास्तव ने किया। प्रभात फेरी के पश्चात उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। यह पहल स्वच्छता के प्रति सामूहिक जागरूकता और जिम्मेदारी को दर्शाती है।
यह स्वच्छता पखवाड़ा 16 मई से 31 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत प्लांट एवं आवासीय परिसर में प्रतिदिन सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही आस-पास के क्षेत्रों जैसे कि सब्जी मंडी, बस स्टैंड, विभिन्न विद्यालयों तथा ग्राम बीजपुर एवं डोड़हर में भी स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।