



वीरेन्द्र कुमार
विंढमगंज(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली में एक स्कूल के स्टोर रूम का ताला तोड़़ कर चोरों ने उसमें रखे समान को चुरा लिया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीरा यादव ने थाना में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि महुली ग्राम पंचायत स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने स्कूल के स्टोर रूम का ताला तोड़़ कर उसमें रखे कक्षा सात की किताबें,इक्कोक्लब किट,तगाड़ी, गिलास सेट,एक बोरी चावल,एक बोरी गेहूं,आटा इत्यादि रोज प्रयोग किए जाने वाले सामानों को चोरों ने चुरा लिया।
चोरी की इस घटना से हम विद्यालय परिवार के लोगों में भय व्याप्त है अगर इसी तरह का वारदात चोरों के द्वारा किया जाता है तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले उपकरणों व सामानों की सुरक्षा कैसे होगी।