अमित मिश्रा
0 विकास के नाम पर आम जनता कैसे जताए उम्मीद जब पास के पार्क का ही नहीं हुआ सुंदरीकरण।
0 नगर पालिका के कबाड़ से पटा पड़ा हैं पार्क कहाँ खेलेंगे बच्चे ?
सोनभद्र। जिले की एकमात्र नगर पालिका रावटसगंज जहां उसके समीप चिल्ड्रन पार्क बच्चों के खेलने कूदने का स्थान बना नगर पालिका के सामग्री कबाड़ से सुसज्जित वही शौचालय को भी घूमते हैं लोग ऐसे में बच्चों के खेलने कूदने की जगह कब होगी सुंदरीकरण आमजन मानस में काफी चर्चा का विषय।
बता दे की नगर पालिका रावटसगंज के समीप आरटीएस क्लब के सामने स्थित चिल्ड्रन पार्क में कई सालों से नगर पालिका के कूड़े व कूड़ेदान से पटा पड़ा है जिसमें आते-जाते लोग शौचालय का कार्य करते हैं वहीं सामने से गुजरने वाले नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि देखते हुये आगे निकल जाते हैं बच्चों के उम्मीद पर खरा ना उतर पा रही हैं नगर पालिका सोनभद्र तो आम जनमानस कैसे करें विश्वास ? जनता के विश्वास के साथ कर रही नगर पालिका खिलवाड़ जब बच्चों के पार्क ही नहीं हो पा रहे तो बच्चों का सर्वांगीण विकास कैसे होगा। सरकार भी कहती हैं “करें योग रहें निरोग” बच्चों का योग खेल ही होता हैं। जब खेलने का स्थान नहीं हैं तो कैसे होगा बच्चों का शारीरिक विकास। जब खुद बच्चों का पार्क वेंटीलेटर पर हैं तो कैसे नगर पालिका सोनभद्र करेंगी पार्क का सुंदरीकरण। कैसे हो पायेगा नगर का विकास ? इस प्रश्न को लेकर आम जनमानस में तरह-तरह के सवाल उत्पन्न हो रहे हैं।
बता दें कि इसी तरह नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डो का विस्तार कार्यक्रम क्षेत्र में विकास कार्य हुए नहीं कर वह जलकर वसूली तेज हो गई जिस रहवासी भयभीत वहीं रह वासियों ने कई बार इस मामले को लेकर उठाए प्रश्न की नगर पालिका द्वारा परिसीमन में गांव आने के बाद साफ सफाई व लाइटिंग सड़क नाली जैसे तमाम व्यवस्थाओं से हम वंचित हैं और कर वसूली में कर्मचारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है ऐसा क्यों जिस पर गोल मटोल विभाग द्वारा जवाब देकर अपने कार्य में लगे हुए हैं।
विकास के नाम पर दिखावा करने वाली नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है विगत कई दिनों से चर्चा में खबरों के माध्यम से नगर पालिका आ रही है जिला प्रशासन द्वारा भी कई मुद्दों को लेकर जांच टीम बैठक जांच कराई जा रही है रवासियों ने इस मामले को कम दरबार तक पहुंचाने और भ्रष्टाचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।