समर कैम्प के समापन पर बच्चो को किया गया पुरस्कृत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बच्चों के मस्तियों के संग समर कैम्प का समापन उच्च प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी में छात्रों ने समग्र विकास गतिविधियों और उनके नए सीख के अनुभव, खेल कूद, योग, एवं पाठ्य सहगामी क्रिया क्लापों आनंद लिया और बड़े ही मस्ती और उत्साह के साथ अपने अनुभव भी साझा किया। 

वही अभिभाकों ने भी अपने विचार दिए और समर कैंप की सराहना भी किये। बच्चों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया और सभी बच्चों को पेन व कॉपी देकर प्रोत्साहित भी किया गया।


इस मौके पर प्रधानाध्यापिका कौशर जहाँ सिद्दीकी द्वारा बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित व जागरूक भी किया गया व नोडल शिक्षक हरिशंकर और रीता सिंह के द्वारा सफल व कुशल समर कैंप संचालन के लिए सभी के द्वारा सराहा गया।

समर कैंप समापन मे एसएमसी अध्यक्ष अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?