Search
Close this search box.

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल के नई ब्रांच टैगोर नगर में फैंसी ड्रेस कंपटीशन प्रतियोगिता कराया गया जिसमें बच्चे अलग-अलग तरह के परिधानों में दिखाई दिए बच्चे डॉक्टर , इंजीनियर, मदर टेरेसा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गुब्बारे, घड़ी आदि विभिन्न प्रकार के परिधानों में प्रतियोगिता मैं प्रतिभा लिए I कक्षा केजी में प्रथम स्थान पर विष्णु द्वितीय स्थान पर आयांश एवं तृतीय स्थान पर श्रीशा रहे कक्षा एलकेजी में प्रथम स्थान पर प्रदीप्ति द्वितीय मानव तृतीय स्थान पर कृतिका रहे कक्षा यूकेजी में प्रथम स्थान पर रुद्र द्वितीय स्थान पर पूर्वी तृतीय स्थान पर लाडो रहे कक्षा फर्स्ट से थर्ड में प्रथम स्थान पर प्रतीक द्वितीय स्थान पर अक्षरा तृतीय स्थान पर काव्या रहे प्रतियोगिता साधना पांडे के नेतृत्व में अध्यापिका आभा पांडे, पूनम, श्रद्धा मिश्रा के द्वारा बच्चों से कराया गया प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहन इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?