



सी एस पाण्डेय
बीजपुर (सोनभद्र)। नकटू पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर एक लकड़बग्घे ने दस वर्षीय बालक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पिंडारी गांव निवासी रामबली अपने परिवार के साथ किसी काम से ट्रैक्टर से बीजपुर बाजार आया था। वापसी के दौरान उसके बेटे सरवन को लघुशंका लगी, जिस पर ट्रैक्टर नकटू पुलिया के पास रोका गया। जैसे ही सरवन जंगल की ओर गया, अचानक वहां से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं।
आवाज सुनते ही रामबली दौड़कर मौके पर पहुंचा तो देखा कि लकड़बग्घा उसके बेटे को पकड़ चुका था। घबराए पिता ने पत्थर मारकर किसी तरह जानवर को भगाया, लेकिन तब तक बालक बुरी तरह घायल हो चुका था। परिजन तुरंत उसे रिहंद चिकित्सालय ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
डॉक्टरों के अनुसार, लकड़बग्घे के हमले से सरवन के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, स्थानीय लोग वन विभाग से सुरक्षा उपाय करने की मांग कर रहे हैं।