बद्री प्रसाद गौतम
जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटी पीड़ित परिवार को हर सम्भ मदद का दिलाया भरोसा
सलखन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन फासिल्स पार्क के समीप गुरुवार तेज रफ्तार अनियत्रित टेलर बाउंड्री तोड़ते हुए घर में घुसने से दो मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत की घटना की
जानकारी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घटना संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन हरकत म़े आते हुए शुक्रवार को सुबह ही सदर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष द्विवेदी, दल बल के साथ मृतक आश्रित के घर पहुच कर परिवार वालो को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया और मृतक आश्रितों से उनके आधार कार्ड, बैक पास बुक की भी मांग किया और कहा कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली पूरी धनराशि मुहैया कराया जायेगा।
इसी क्रम में घर के सामने आक्रोशित भीड़ को चोपन पुलिस थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ 48 बटालियन एक प्लाटून पीएसी के जवानो ने भीड़ नियत्रित करते हुए शांत कराने के पश्चात घर में घुसी ट्रेलर को क्रेन से खिचवा कर बाहर निकलवाये और आक्रोशित भीड़ को शांत कर हटवाया।