पेड़ से बांध महिला को कालिख पोतने का मामला: आठ महिलाओ सहित 17 लोग हुए गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्रेकिंग

प्रतापगढ। कुंडा में पंचायत करवाने वाला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत 17 लोग गिरफ्तार ।

पंचायत के फरमान पर महिला के चेहरे पर कालिख पोतने, बाल काटने और पेड़ से बांधने का मामला।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार हुए सख्त तो रात भर चली दबिश

महिला को छुड़ाने गई पुलिस से मारपीट के मामले में भी केस।

पंचायत कर अमानवीय व्यवहार में शामिल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुज मिश्र समेत 17 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों में शामिल 8 महिलायें भी भेजी गयी जेल।

25 नामजद और 25 अज्ञात पर दर्ज है संगीन धाराओं में केस।

सभ्य समाज के खिलाफ पंचायत के तुगलकी फरमान की चौतरफा निंदा।

बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी ने घटना की निंदा कर कड़ी कार्यवाही की किया मांग।

बीजेपी सरकार नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए है एक्टिव!

“नारी हितों और अधिकारों को लेकर संवेदनशील है सरकार!”

“किसी भी तरह के आरोप पर कार्यवाही के लिए एक्टिव है पुलिस- प्रशासन और कोर्ट तो गंवई पंचायतों का तुगलकी फरमान है निंदनीय !”

बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही की पुलिस -प्रशासन से की मांग

हथिगवा थाना इलाके का मामला।

Leave a Comment