राजन
मिर्जापुर(यूपी)। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए आम जन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
श्री पटेल ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जनपद घर से लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे हुए थे परंतु ज्यादातर लोगों की बिजली व स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं रही ।